News

Scroll Down To Discover

Weather Update Today: दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, NCR का मौसम हुआ सुहावना; आज के लिए येलो अलर्ट जारी

  • 139
Font size:
Print

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह झमाझम वर्षा देखने को मिली। इससे उमस और गर्मी की चुभन भी कम हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे आ गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार आधी रात के बाद से ही बादल छाने लगे थे। सुबह कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। ज्यादा बरसात सुबह आठ बजे तक ही हुई। इसके बाद कुछ जगह हल्की धूप भी निकल आई। अलबत्ता, वर्षा और बादल के कारण तापमान में कमी आई। सफदरजंग में बुधवार अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 100 से 80 प्रतिशत तक रहा। वर्षा 37.7 मिमी रिकार्ड की गई।

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook