News

Scroll Down To Discover

जामिया खोलेगा 150 सीटों का मेडिकल कॉलेज, अगले साल NEET से होंगे दाख‍िले, कुलपति ने बताया पूरा प्लान

  • 161
Font size:
Print

दिल्ली स्थ‍ित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अगले साल से ही एमबीबीएस स्टडी के लिए दाख‍िले शुरू हो जाएंगे. केंद्र सरकार ने जामिया मे मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलते ही यूनिवर्सिटी की ओर से इसका क्रियान्वयन तेज कर दिया गया है. जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मेडिकल कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी दी. जामिया मिल‍िया यूनिवर्सिटी में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज बनने की बात हो रही है. अब जामिया के सौ वर्ष पूरे होने के साथ ही सरकार  ने यूनिवर्सिटी को मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है. अब मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए तय मानकों को पूरा करने के लिए  जामिया मालिया यूनिवर्सिटी ने कागजी कार्रवाई तेज कर दी है. 

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook